¡Sorpréndeme!

Corona Recovery के बाद क्या आपको भी नींद आना कम हो गया है, तो हो जाएं सावधान | Boldsky

2021-05-29 142 Dailymotion

कोरोना वायरस ने बीते एक साल में बहुत कुछ बदलकर रख दिया है. इसमें सबसे ज्‍यादा प्रभावित हुई है हमारी लाइफस्‍टाइल जिसका एक महत्‍वपूर्ण पार्ट है हमारी नींद इस वायरस ने हमारा स्‍लीप पैटर्न बदलकर रख दिया है. मानसिक चिकित्‍सा के क्षेत्र में इसे कोरोनोस्‍मनिया या कोविडसोम्‍न‍िया जैसे टर्म दिए गए हैं. आइए एक्‍सपर्ट से जानें कैसे बदला है हमारा स्‍लीप पैटर्न |

#Coronavirus #CoronavirusInsomnia